लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की चुनावी रैली हुई. इसमें फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने हिस्सा लिया और पूनम सिन्हा के लिए वोट मांगे. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
शुक्रवार शाम डालीगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा का आयोजन किया. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा और सपा के तमाम नेता मौजूद रहे.
- लखनऊ के विकास में अखिलेश के योगदान के आगे सब फीका.
- युवा आइकॉन हैं अखिलेश यादव.
- यह विजय समारोह है और यह सरकार एक्सपायर हो गई है.
- शत्रुघ्न सिन्हा ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया सभी को सिरे से खारिज किया.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से की अपील
- समाजवादी सरकार में किए गए कामों पर वोट दें और पूनम सिन्हा को जिताएं.
- समाजवादी सरकार के काम का कोई मुकाबला नहीं है.
- लखनऊ के विकास के लिए इतिहास का पन्ना पलटा.
- घंटा घर और आस-पास के क्षेत्र को समाजवादी पार्टी ने सुंदर बनाया.
- गोमती रिवरफ्रंट से लखनऊ में नदी का किनारा सुंदर हो गया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सालों से बंद पड़े क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गए. सपा सरकार होने पर लखनऊ में आपीएल मैच हो रहे थे. समाजवादी सरकार में दिए गए लैपटॉप आज भी काम आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते, इसलिए नहीं दिए.