संतकबीरनगर:लोकसभा चुनाव के पहले 19 करोड़ की परियोजनाओं और 65 सड़कों का तोहफा सांसद शरद त्रिपाठी ने जिले के लोगों को दिया. जिले में बची हुईं सड़कों का शिलान्यास किया गया. इसके तहत कुल 65 सड़कों का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को हाईटेक बनाया जाएगा.
शुक्रवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद शरद त्रिपाठी ने 19 करोड़ की लागत की कुल 65 सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि इन सड़कों को अप्रैल में देना था, लेकिन प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी की पहल पर जिले को 19 करोड़ की लागत की इन परियोजनाओं का तोहफा मिला है.
सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का'सबका साथ, सबका विकास' का जो सपना था, वो पूरा हो रहा है और लोग हर योजना का लाभ ले रहे हैं. सांसद ने सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कार्यकर्ताओं से लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की.