शाहजहांपुर: सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बेहतर उपचार का दावा इन दिनों हवाई साबित हो रहे हैं. इसका वजह सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी बताई जा रही है. शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टर्स के कुल 172 पदों की स्वीकृति है. जबकि अस्पताल में मात्र 72 डॉक्टर्स की तैनाती है.
जानकारी के अनुसार जिले की सीएचसी पीएचसी पर चार डॉक्टर्स की जरूरत है, जबकि सिर्फ एक या दो डॉक्टर्स से पूरा अस्पताल चलाया जा रहा है. डॉक्टर्स की कमी के कारण जिला अस्पताल इन दिनों बदहाली से जूझ रहा है. वर्तमान में जिला अस्पताल में 72 डॉक्टर तानात हैं, जबकि अभी भी अस्पताल में करीब 100 डॉक्टर्स की जरूरत है. मरीजों की बड़ी संख्या में भीड़ लगने के कारण डॉक्टर्स भी उनका सही तरीके से इलाज नहीं कर पा रहें.
वहीं डॉक्टर्स की कमी को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने शासन को अवगत करा रखा है. लेकिन बावजूद इसके इन कमी को इन डॉक्टर्स की कमी को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. जिसके चलते यहां मरीजों का गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण इलाज कर पाना इन डॉक्टरों के लिए चैलेंज बना हुआ है.