कानपुर देहात: लॉकडाउन के दौरान जिले में मोहित हॉस्पिटल नाम से एक फर्जी अस्पताल खोला गया था. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच के बाद हॉस्पिटल को सीज कर दिया. ये फर्जी हॉस्पिटल जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था.
मोहित हॉस्पिटल का फर्जीवाड़ा आया सामने
जनपद में निजी अस्पतालों की अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी का मामला सामने आया है. यहां अकबरपुर थाना क्षेत्र में अकबरपुर-माती रोड पर चल रहे मोहित हॉस्पिटल पर सोमवार को एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ एपी वर्मा ने छापा मारा और अस्पताल को सील कर दिया. ये हॉस्पिटल बिना पंजीकरण कराए काफी समय से चल रहा था.
पिछले साल भी सील हुआ अस्पताल
छापामारी के दौरान अस्पताल में चार मरीज एडमिट थे. लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला. आपको बता दें कि, पिछले साल इसी बिल्डिंग के आधे हिस्से में संतोष हॉस्पिटल संचालित होता था, जिसको अनियमितता के आरोप में सीज कर दिया गया था.