मऊ: जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत रविवार को रन फॉर वोट रैली का आयोजन किया गया. जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक सुरेश बहादुर के नेतृत्व में रैली ने पूरे शहर का भ्रमण किया.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले चुनाव में जनपद का वोट प्रतिशत बहुत ही कम था. इसको लेकर हम लगातार कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी के तहत आज बच्चों और महिलाओं के साथ पूरे नगर क्षेत्र में रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य जनपद का मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशक तक पहुंचाना है.