मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया था. जनसभा के लिए प्रशासन से परमिशन भी ली गयी थी. उसके बावजूद भी शनिवार रात दस बजे से पहले ही पुलिस मंच पर पहुंच गई और जनसभा को रोकने का प्रयास किया.
इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से कहा कि हमारे पास इस जनसभा की परमिशन है और पूरे दस बजे तक की परमिशन है. हम दस बजने के पहले ही अपना माइक बंद कर देंगे. हम लोकतंत्र में विश्वास में रखते है. उसके बावजूद जनसभा को रोकने का प्रयास किया गया. स्टेज पर पुलिस देखकर कांग्रेसी पदाधिकारी और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि हमारी जनसभाओं को विशेष पार्टी के इशारे पर रोका जा रहा है. हमारे पास जनसभा की परमिशन है. कांठ में भी हमारी जनसभा को रोका गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी को पुलिस उठाकर ले गई थी. जब थाने में धरना प्रदर्शन किया गया तब जाकर उनको छोड़ा गया. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. हम लोग चुनाव आयोग के नियम और संविधान में विश्वास रखते हैं.