संभल: सर्वे के दौरान हुई हिंसा के कारणों की छानबीन करने पहुंची न्यायिक जांच कमेटी पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. इस दौरान हिंसा वाले दिन 24 नवंबर की घटना के बारे में अफसरों ने बताया.
संभल हिंसा : न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद पहुंची.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
|Updated : 58 minutes ago
संभल : संभल हिंसा की न्यायिक जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम संभल पहुंची. न्यायिक जांच कमेटी हिंसाग्रस्त सभी इलाकों का जायजा ले रही है. टीम शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. अधिकारी जांच कमेटी को घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. टीम को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे किया था. इस सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. पथराव, आगजनी और फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जबकि 2750 अज्ञात लोगों पर भी केस दायर किया गया. संभल हिंसा को लेकर कई जिलों की पुलिस फोर्स को लगाया गया है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. अब सरकार ने न्यायिक जांच कमेटी गठित की है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में पूर्व आईपीएस एके जैन और अमित मोहन प्रसाद भी शामिल हैं. यह कमेटी 2 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी.
LIVE FEED
शाही जामा मस्जिद पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम
न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
संभल : बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच कमेटी संभल पहुंच गई है. कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बात की.
संभल : संभल हिंसा की न्यायिक जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम संभल पहुंची. न्यायिक जांच कमेटी हिंसाग्रस्त सभी इलाकों का जायजा ले रही है. टीम शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. अधिकारी जांच कमेटी को घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. टीम को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे किया था. इस सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. पथराव, आगजनी और फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जबकि 2750 अज्ञात लोगों पर भी केस दायर किया गया. संभल हिंसा को लेकर कई जिलों की पुलिस फोर्स को लगाया गया है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. अब सरकार ने न्यायिक जांच कमेटी गठित की है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में पूर्व आईपीएस एके जैन और अमित मोहन प्रसाद भी शामिल हैं. यह कमेटी 2 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी.
LIVE FEED
शाही जामा मस्जिद पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम
संभल: सर्वे के दौरान हुई हिंसा के कारणों की छानबीन करने पहुंची न्यायिक जांच कमेटी पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. इस दौरान हिंसा वाले दिन 24 नवंबर की घटना के बारे में अफसरों ने बताया.
न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
संभल : बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच कमेटी संभल पहुंच गई है. कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बात की.