रायबरेली: कई दिनों से जिला पंचायत की कुर्सी को लेकर रायबरेली जिले में आपाधापी का माहौल है. भाजपा ने जिसे सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है उनके ही भाई अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और कभी कांग्रेस के जरिए ही उन्हें यह कुर्सी मिली थी.
सोनिया के खासमखास किशोरीलाल शर्मा कुछ वकीलों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह पर कांग्रेस एमलसी रहते हुए भाजपा का प्रत्याशी बनने का आरोप लगाकर उनका नामांकन रद्द करने की मांग कर डाली.
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरीलाल ने बताया कि एमलसी ने विधान परिषद में कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात तो की, लेकिन विधान परिषद से इस्तीफा नहीं दिया. हम लोग इसी आधार पर उनका नामांकन रद्द करने की गुहार लगाने आये थे.
वहीं जब मामले में एमएलसी/भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये डीएम का विशेषाधिकार है उस पर वहीं निर्णय करेंगी. फिलहाल जिलाधिकारी ने सोमवार तक का समय लिया है, लेकिन सोमवार को ये ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो उस दिन ही तय होगा.