ETV Bharat / briefs

मऊ की बाजारों में लौटी रौनक, रोडवेज बसों का परिचालन शुरू - coronavirus in mau

लॉकडाउन 5.0 में रोडवेज बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सोमवार को मऊ से 12 रोडवेज बसों का परिचालन शुरू किया गया, लेकिन सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या बेहद कम रही है.

mau news
लॉकडाउन-5 के पहले दिन बाजारों में दिखे लोग.
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:14 PM IST

मऊ: लंबे लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर में रौनक दिखी. बाजारों में भी चहल-पहल नजर आई. वहीं अनलॉक-1 में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों ने सतर्कता के साथ सामान्य दिनों की भांति सड़कों पर फर्राटा भरना शुरू किया. हालांकि, पहले दिन रोडवेज बस स्टेशन आने वाले यात्रियों की संख्या आम दिनों के मुकाबले औसत से काफी कम देखी गई. केवल 12 बसों के लिए महज 26 यात्रियों की संख्या जुट पाई.

mau news
लॉकडाउन-5 के पहले दिन बाजारों में दिखे लोग.

थर्मल स्क्रीनिंग कर बसों में बिठाए गए यात्री

सोमवार को बसों का संचालन शुरू करने से पहले मऊ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विवेकानंद त्रिपाठी ने 46 चालकों-परिचालकों के साथ बैठक कर उन्हें नए निर्देशों की जानकारी दी. सभी परिचालकों को 500 मिली सैनिटाइजर की बोतल मुहैया कराई गईं. ताकि यात्रियों के हाथ सैनिटाइज किए जा सके. बसों में यात्रियों को बिठाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई, इसके बाद ही उन्हें बसों में बैठने की इजाजत दी गई.

यात्रियों की संख्या कम होने पर दो बसें वाराणसी, दो लखनऊ, एक दिल्ली, गोरखपुर एवं बलियां के लिए एक-एक बस भेजी गई. शेष बसों के चालक-परिचालक रूट पर जाने के लिए बस स्टेशन के मुख्य भवन में दिन भर तैयार बैठे रहे, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते कुछ बसों के पहिए नहीं हिले. मऊ रोडवेज में कुल 47 बस हैं, जिसमें सामान्य दिनों में औसत 5,000 हजार यात्री यात्रा करते हैं.

मऊ: लंबे लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर में रौनक दिखी. बाजारों में भी चहल-पहल नजर आई. वहीं अनलॉक-1 में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों ने सतर्कता के साथ सामान्य दिनों की भांति सड़कों पर फर्राटा भरना शुरू किया. हालांकि, पहले दिन रोडवेज बस स्टेशन आने वाले यात्रियों की संख्या आम दिनों के मुकाबले औसत से काफी कम देखी गई. केवल 12 बसों के लिए महज 26 यात्रियों की संख्या जुट पाई.

mau news
लॉकडाउन-5 के पहले दिन बाजारों में दिखे लोग.

थर्मल स्क्रीनिंग कर बसों में बिठाए गए यात्री

सोमवार को बसों का संचालन शुरू करने से पहले मऊ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विवेकानंद त्रिपाठी ने 46 चालकों-परिचालकों के साथ बैठक कर उन्हें नए निर्देशों की जानकारी दी. सभी परिचालकों को 500 मिली सैनिटाइजर की बोतल मुहैया कराई गईं. ताकि यात्रियों के हाथ सैनिटाइज किए जा सके. बसों में यात्रियों को बिठाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई, इसके बाद ही उन्हें बसों में बैठने की इजाजत दी गई.

यात्रियों की संख्या कम होने पर दो बसें वाराणसी, दो लखनऊ, एक दिल्ली, गोरखपुर एवं बलियां के लिए एक-एक बस भेजी गई. शेष बसों के चालक-परिचालक रूट पर जाने के लिए बस स्टेशन के मुख्य भवन में दिन भर तैयार बैठे रहे, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते कुछ बसों के पहिए नहीं हिले. मऊ रोडवेज में कुल 47 बस हैं, जिसमें सामान्य दिनों में औसत 5,000 हजार यात्री यात्रा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.