उन्नाव:जनपद के औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अजीगंवा गांव के पास पाइप से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. बुधवार को देर रात पाइप से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके साथ ही पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर
दिल्ली से बिहार जा रही वॉल्वो बस डीसीएम के पलटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस भीषण सड़क हादसे में बस के पलटने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है, जहां पर उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी है.