गोरखपुर: रवि किशन ने अपने नामांकन में खुद को मुंबई के गोरेगांव का निवासी होना बताया है और परिवार की कुल संयुक्त संपत्ति 21 करोड रुपये बताई है. इनकी शिक्षा भी मुंबई से है तो अपराध से इनका कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी सुरक्षा के नाम पर यह रिवाल्वर और राइफल अपने पास रखते हैं.
रवि किशन लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, जगुआर जैसी गाड़ियां हैं. उन्होंने अपनी घोषित 21 करोड़ की संपत्ति में पत्नी, परिवार सभी का हिस्सा बताया है. जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त रवि किशन जब नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो वह विजयी मुद्रा का प्रदर्शन करते रहे.
नामांकन के दौरान उन्होंने अपने शपथ पत्र समेत सभी दस्तावेज पर बाएं हाथ से हस्ताक्षर किए. उनके जानने वाले बाएं हाथ से ही भोजन करने की भी बात करते हैं तो यह लक्षण एक सफल अभिनेता और राजनेता का भी माना जाता है. जैसा कि अमिताभ बच्चन, बिल क्लिंटन और सचिन तेंदुलकर में भी देखने को मिलता है.
गोरखपुर की चुनावी राजनीति में रवि किशन अपने फिल्मी अंदाज की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी संगठन के तमाम बड़े नेताओं के लिए वह अभी स्वीकार नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि उनके नामांकन में जिस तरह की भीड़ नेताओं ने लाने की बात कही थी वह नदारद थी.
खास बात यह भी है कि रवि किशन के चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने तेरी दिखाना शुरू किया तो भाजपाई खुद को पीछे करने लगे. ऐसा संदेश गया था कि सीएम योगी ने हिंदू युवा वाहिनी को चुनाव में सक्रियता के साथ जुटने की बात कही थी और भाजपा के लोग दूसरे पायदान पर थे, जिसका नतीजा रहा कि नामांकन पूरी तरह से द्वंद के बीच हुआ. इसी द्वंद को थामने के लिए आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वह दोनों संगठनों के 300 प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे.