झांसी: जनपद के मऊरानीपुर कस्बे में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती महोत्सव में सोमवार को बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध मौनिया लोकनृत्य का आयोजन किया गया. मौनिया कलाकारों ने लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति पेश कर लोगों का मन मोह लिया.
एक सप्ताह चलेगा महोत्सव
मऊरानीपुर में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एक सप्ताह का महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव के तहत 13 नवम्बर से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवम्बर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे. महोत्सव के तहत सोमवार को मऊरानीपुर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
निकाली जाएगी शोभायात्रा
कार्यक्रम के संयोजक सुधीर जैन ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. एक सप्ताह के महोत्सव के तहत चौथे दिन मौनिया नृत्य का आयोजन किया गया है. मौनिया नृत्य को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर लोगों को बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने की कोशिश की गई.