संत कबीर नगर: जिले में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. इसका राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है, जिसको लेकर मंगलवार को राजपूत करणी सेना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और निजी विद्यालयों से फीस माफ करवाने की मांग की.
बता दें कि पूरा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मनमाना शुल्क वसूले जाने का है. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मोबाइल खरीदने का दबाव भी बनाया जा रहा है. इसको लेकर अभिभावक परेशान हैं. इसी को लेकर राजपूत करणी सेना ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.
राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष बेतहाशा फीस वृद्धि कर दी गई है. कोविड-19 के मद्देनजर अभिभावकों की हालत पहले से ही खराब है. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी विद्यालय संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे मानसिक रोगी हो रहे हैं और सभी अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की व्यवस्था करने की स्थिति में नहीं है. वहीं छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन निजी विद्यालय संचालकों से अप्रैल से जुलाई तक की फीस माफ कराए, जिससे इस महामारी में अभिभावकों को राहत मिले.