उन्नाव: भीषण गर्मी और सूरज की तपिश से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं इस गर्मी में पानी ही एकमात्र विकल्प है जो लोगों की प्यास बुझाने के साथ उन्हें राहत पहुंचाता है. लेकिन उन्नाव रेलवे स्टेशन पर यात्री इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को तरस रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब ग्राउंड रिपोर्ट देखी तो वह चौंकाने वाली थी. स्टेशन पर कहीं भी पीने का पानी की व्यवस्था नहीं मिली. स्टेशन पर लगे वाटर प्वाइंट खराब पड़े हुए हैं. यही नहीं स्टेशन पर लगे अन्य फ्रीजर मशीनें भी खराब हैं जिसकी वजह से लोगों को पीने का ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं इस गंभीर मामले में स्टेशन अधीक्षक कैमरे के सामने बोलने से बचते रहे.
जानें क्या है मामला-
- उन्नाव रेलवे स्टेशन पर इन दिनों भीषण गर्मी से यात्री बेहाल हैं.
- प्यास बुझाने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.
- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने का ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए एक वर्ष पूर्व दो वाटर पॉइंट लगवाए गए थे.
- इस समय दोनों वाटर प्वाइंट खराब पड़े हुए हैं.
- स्टेशन पर लगे हुए फ्रीजर भी खराब पड़े हुए हैं.
- कई टोटियों से पानी निकल ही नहीं रहा और जिससे निकल भी रहा है वह इतना गर्म है कि पानी पीना नामुमकिन है.
- यात्रियों की मानें तो इस गर्मी में पानी की कोई व्यवस्था स्टेशन पर नहीं है, जिसकी वजह से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- वाटर प्वाइंट पर मौजूद कर्मचारी बिजली न आने का रोना रोते हुए नजर आए.
खास बात यह है कि इतने संवेदनशील मामले पर उन्नाव स्टेशन अधीक्षक मेंहदी हसन से बात करना चाहा तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया और उच्च अधिकारी से बात करने को कहा.