मुरादाबाद: रेलवे मंडल की ओर से से रेलवे कॉलोनियों में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे ने 540 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कई सालों से लोगों ने रेलवे कॉलोनी में अवैध निर्माण कर रखा था.
लोगों ने कर लिया था अवैध निर्माण
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी के खंडर पड़े मकानों में आसपास रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया था. अवैध निर्माण के खिलाफ रेलवे मंडल की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें रेलवे प्रशासन, रेलवे इंजीनियरिंग और आरपीएफ की टीम ने मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटाया. कुल 540 सरकारी रेलवे मकानों पर लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया गया था.
लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें
मुरादाबाद रेलवे मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डिविजन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे विभाग को रेलवे कॉलोनी में अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक लगातार चलेगा.