फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कानून-व्यवस्था को ताख पर रखते हुए बेखौफ बदमाशों ने रेलवे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक इंजीनियर जीएमआर कम्पनी में कार्यरत था और फिरोजाबाद का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
- थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा-अतरहा मार्ग पर दिनदहाड़े रेलवे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- मृतक इंजीनियर फिरोजाबाद का निवासी बताया जा रहा है और जीएमआर कम्पनी में कार्यरत था.
- जिले में रेलवे के दोहरीकरण कार्य चल रहा है, मंगलवार को वह अपने विभागीय साथियों के साथ बोलेरो से अपने कार्य क्षेत्र पर जा रहा था.
- रास्ते में घात लगाए बाइक सवार 5 हमलावरों ने गाड़ी को रोका और इंजीनियर को गोली मार दी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.