सहारनपुर: जिले में तेज तूफान के कारण पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का होने वाला दौरा रद्द हो गया. राहुल और प्रियंका गांधी का दौरा रद्द होने से जहां स्थानीय नेताओं में मायूसी छाई है वहीं पार्टी समर्थक भी मायूस नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सहारनपुर से प्रत्याशी इमरान मसूद ने उनके सभी दौरे रद्द होने जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने मंगलवार को प्रियंका गांधी का रोड शो कराने की बात भी कही है. दरअसल तेज तूफान के कारण रैली स्थल पर बनाए गए पंडाल उखड़ गया. साथ ही मुख्य मंच और स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया छोटा मंच के पर्दे भी फट गए.
सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस की चुनावी रैली आयोजित की गई थी. इस रैली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के आने का कार्यक्रम था. जहां से वह अपने पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले थे. कार्यक्रम के मुताबिक राहुल और प्रियंका हेलीकॉप्टर से सहारनपुर की पुलिस लाइन की हेलीपेड पर दोपहर 11:55 बजे उतरने वाले थे. राहुल प्रियंका ने अभी दिल्ली से उड़ान भी नहीं भरी थी कि ठीक उससे पहले धूल भरी तेज हवाओं के तूफान आ गया. आसमान में घने काले बादल छा गए. समर्थकों के लिए लगाया गया पंडाल उखड़ने लगा. सीलिंग के लिए लगाए गए पाइप निकल कर गिरने लगे.
जिससे वहां मौजूद मीडियाकर्मी और पार्टी समर्थकों को वहां से दूर जाकर अपनी जान बचानी पड़ी. कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बताया कि आज सहारनपुर और शामली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन रैलियां आयोजित की गई थी. अचानक मौसम के खराब होने से राहुल और प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी रैलियों में नही आ सके. जिसके कारण उनका पश्चिमी यूपी का दौरा रद्द करना पड़ा. उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार को प्रियंका गांधी का रोड शो कराया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. हालांकि रोड शो के लिए इससे पहले भी तैयारी की गई थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी.