ETV Bharat / briefs

लखनऊ: हजरत अली की याद में निकला 21वीं रमजान का जुलूस, उमड़ी हजारों की भीड़

यूपी की राजधानी लखनऊ में 21वीं रमजान का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया, जिसमें हजारों की तादाद में अकीदतमन्दों ने हजरत अली को श्रद्धांजलि पेश की. जुलूस का मुआयना करने लखनऊ के कप्तान कलानिधि नैथानी पहुंचे. वहीं संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरों से जुलूस के रास्तों पर निगरानी की गई.

21वीं रमजान का जुलूस
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:13 PM IST

Updated : May 28, 2019, 12:30 AM IST

लखनऊ: करीब 1400 साल पहले मस्जिदें कूफा में नमाज के दौरान हजरत अली को तलवार मारकर 19 रमजान को घायल कर दिया गया था, जिसके 2 दिन बाद यानी 21 रमजान को शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का देहांत हो गया था.

जानकारी देते कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ.
  • बीते कई सालों से लखनऊ में हजरत अली की याद में आज भी शिया समुदाय गम मनाता आ रहा है.
  • इसी के चलते यह ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाता है.
  • 21वीं रमजान का जुलूस पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज इलाके स्तिथ नजफ से फज्र की नमाज के बाद शुरू होकर लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करते हुए थाना तालकटोरा स्तिथ करबला पर समाप्त होता है.
  • इस दौरान हजारों की संख्या में लखनऊ और आस-पास के इलाकों से शिया समुदाय के लोग इस जुलूस में हिस्सा लेने पहुंचते हैं.
  • इस दौरान सभी हजरत अली का नम आंखों से गम मनाते हैं.
  • जुलूस के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी गई.


कई कंपनियां आरएएफ, पीएसी के साथ लखनऊ पुलिस बल जुलूस के रास्ते पर तैनात हैं. इसके साथ ही जुलूस के रास्तों पर पड़ने वाले घरों से भी रूफटॉप एटीएस नजर बनाए हुए हैं. कड़ी निगरानी के बीच जुलूस तालकटोरा स्तिथ कर्बला पर सकुशल सम्पन्न हुआ.
कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ.

लखनऊ: करीब 1400 साल पहले मस्जिदें कूफा में नमाज के दौरान हजरत अली को तलवार मारकर 19 रमजान को घायल कर दिया गया था, जिसके 2 दिन बाद यानी 21 रमजान को शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का देहांत हो गया था.

जानकारी देते कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ.
  • बीते कई सालों से लखनऊ में हजरत अली की याद में आज भी शिया समुदाय गम मनाता आ रहा है.
  • इसी के चलते यह ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाता है.
  • 21वीं रमजान का जुलूस पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज इलाके स्तिथ नजफ से फज्र की नमाज के बाद शुरू होकर लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करते हुए थाना तालकटोरा स्तिथ करबला पर समाप्त होता है.
  • इस दौरान हजारों की संख्या में लखनऊ और आस-पास के इलाकों से शिया समुदाय के लोग इस जुलूस में हिस्सा लेने पहुंचते हैं.
  • इस दौरान सभी हजरत अली का नम आंखों से गम मनाते हैं.
  • जुलूस के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी गई.


कई कंपनियां आरएएफ, पीएसी के साथ लखनऊ पुलिस बल जुलूस के रास्ते पर तैनात हैं. इसके साथ ही जुलूस के रास्तों पर पड़ने वाले घरों से भी रूफटॉप एटीएस नजर बनाए हुए हैं. कड़ी निगरानी के बीच जुलूस तालकटोरा स्तिथ कर्बला पर सकुशल सम्पन्न हुआ.
कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ.

Intro:मुस्लिम समुदाय के शिया फिरके के पहले इमाम हजरत अली इब्ने अबू तालिब की शहादत की तिथि के सिलसिले में लखनऊ में गमगीन माहौल में 21वीं रमजान का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया जिसमें हजारों की तादाद में अकीदतमन्दों ने जुलूस में शरीक होकर हजरत अली को श्रद्धांजलि पेश की। जुलूस का मुआयना करने लखनऊ के कप्तान कलानिधि नैथानी पहुँचे वहीं संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरों से जुलूस के रास्तों पर निगरानी की गई।


Body:करीब 14 साल पहले मस्जिदें कूफ़ा में नमाज के दौरान हजरत अली को तलवार मार कर 19 रमजान को घायल कर दिया गया था जिसकी 2 दिन बाद यानी 21 रमजान को शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का देहांत हो गया था जिसकी याद में बीते कई सालों से लखनऊ में हजरत अली की याद में आज भी शिया समुदाय गम मनाता आ रहा है इसी के चलते यह ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाता है। 21वीं रमजान का जुलूस पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज इलाके स्तिथ नजफ़ से फज्र की नमाज के बाद शुरू होकर लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करते हुए थाना तालकटोरा स्तिथ करबला पर समाप्त होता है। इस दौरान हजारों की संख्या में लखनऊ और आसपास के इलाकों से शिया समुदाय के लोग इस जुलूस में हिस्सा लेने पहुंचते हैं और हजरत अली का नम आंखों से गम मनाते हैं। जुलूस के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी गई वही लखनऊ शहर के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कई कंपनियां आरएएफ, पीएसी के साथ लखनऊ पुलिस बल जुलूस के रास्ते पर तैनात हैं इसके साथ ही जुलूस के रास्तों पर पढ़ने वाले घरों से भी रूफटॉप एटीएस नजर बनाए हुए हैं। कड़ी निगरानी के बीच जुलूस तालकटोरा स्तिथ कर्बला पर सकुशल सम्पन्न हुआ।

बाइट- कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ




Conclusion:
Last Updated : May 28, 2019, 12:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.