लखनऊ: कांग्रेस की नव नियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 11 फरवरी को यूपी के चार दिवसीय दौरे पर आ रही है और उनके पहुंचने से पहले उनका ऑडियो सन्देश लखनऊ पहुंच चुका है. अपने लखनऊ दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है.प्रियंका गांधी वाड्रा का 33 सेकेंड का ऑडियो मैसेज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा रहा.
लखनऊ आगमन से पहले पहुंचा प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश वासियों के लिए भेजे अपने 30 सेकेंड के संदेश में प्रियंका ने कहा,'नमस्कार मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल मैं आप सबसे मिलने लखनऊ आ रही हूं और मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरूआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए मेरे साथ मिलकर इस नए भविष्य, इस नई राजनीति का निर्माण करें. धन्यवाद'
प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में फुलटाइम एंट्री के बाद पहली बार मिशन यूपी पर जा रही हैं. प्रिंयका गांधी के साथ पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे.
प्रियंका गांधी वाड्रा 11 फरवरी की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगी. जहां एयरपोर्ट से ही उनका रोड शो शुरू हो जाएगा. यूपी कांग्रेस के नेता वीरेंद्र मदान ने बताया कि प्रियंका गांधी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद सभी लोग प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का रुख करेंगे और पार्टी कार्यालय पर स्वागत होगा. प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र के चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं से 12 से 14 फरवरी तक प्रदेश कार्यालय में मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के विजय का रास्ता बनाने की नीति बनाएंगे. इस दौरे को लेकर कांग्रेस मुख्यालय को भी ज़ोरदार ढंग से सजाया जा रहा है.