मथुरा: 21 जून को होने वाले पांचवें योग दिवस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बैठक में योग दिवस के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई.
ग्रामीण स्तर पर होगा योग कार्यक्रम
- जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ चर्चा की.
- बैठक में सभी से योग कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई.
- शासन के आदेश के बाद जनपद में 15 से 30 जून तक योग पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा.
- 21 जून को योग दिवस के दिन व्यापक स्तर पर योग कार्यक्रम कराए जाएंगे.
- इस बार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी योग दिवस के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं.
- विद्यालयों में छात्रों से योग कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.
- तहसील, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
योग पखवाड़े की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. योग दिवस को सफल बनाने के लिए जन जागरूक अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है.
- सर्वज्ञ राम मिश्रा, जिलाधिकारी