ETV Bharat / briefs

हरदोई में ऑपरेशन कक्ष में तड़पती रही गर्भवती, नहीं मिला इलाज

हरदोई में जिला महिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन नहीं किया गया. महिला अस्पताल में दर्द से तड़पती रही लेकिन पैसा ना मिलने पर उसका इलाज नहीं किया गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:19 PM IST

हरदोई : जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिला महिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि महिला के पति ने कर्मचारी की मांग पर आठ हजार रुपये नहीं दिए. इस दौरान गर्भवती महिला ऑपरेशन कक्ष में करीब सात घंटे तड़पती रही. उसके बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि महिला में खून की कमी थी. ऑक्सीजन लेवल भी बेहद कम था. इसके चलते उसे लखनऊ रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से नाराज बिजली कर्मियों ने काटी बिजली

महिला का नहीं किया गया ऑपरेशन

यह पूरा मामला हरदोई जिले के जिला महिला चिकित्सालय का है. छत्तीसगढ़ के जिला जांगीर चापा के थाना पामगढ़ के ग्राम खरखोद निवासी भूपेंद्र मल्लावां हरदोई में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. उसके साथ उसकी पत्नी गायत्री भी रहती है. भूपेंद्र के मुताबिक गायत्री गर्भवती थी. सोमवार दोपहर उसे प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे लेकर जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर उसकी गर्भवती पत्नी को भर्ती नहीं किया गया.

पत्नी को भर्ती करने को गिड़गिड़ाता रहा पति

इस दौरान कोई भी स्वास्थ्यकर्मी उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुआ. वह अपनी पत्नी को भर्ती करने के लिए लगातार गिड़गिड़ाता रहा. तब जाकर उसकी पत्नी को भर्ती किया गया. पत्नी की जांच कराई गई तो चिकित्सकों ने खून की कमी बताई. भूपेंद्र के अनुसार उसने खून की व्यवस्था की. इसके बाद उसकी पत्नी को ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया. उसने बताया कि इस दौरान एक कर्मचारी ने उससे आठ हजार रुपये की मांग की लेकिन उसके पास इतने रुपये नहीं थे. लिहाजा वह रुपये नहीं दे सका.

अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

इस दौरान उसकी पत्नी ऑपरेशन कक्ष में करीब सात घंटे तक तड़पती रही लेकिन कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा. रात में करीब 10.30 बजे पत्नी का ऑक्सीजन लेवल कम बताकर उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया. इसके बाद भूपेंद्र किसी तरह उसे लेकर लखनऊ पहुंचा जहां उसकी पत्नी ने ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया.

अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इस बारे में महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र सिंह का कहना है कि गर्भवती महिला में खून की कमी थी. ऑपरेशन करने से पहले महिला के ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई तो आक्सीजन लेवल 30 से 40 प्रतिशत निकला. इसके चलते महिला को लखनऊ रेफर किया गया था.

हरदोई : जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिला महिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि महिला के पति ने कर्मचारी की मांग पर आठ हजार रुपये नहीं दिए. इस दौरान गर्भवती महिला ऑपरेशन कक्ष में करीब सात घंटे तड़पती रही. उसके बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि महिला में खून की कमी थी. ऑक्सीजन लेवल भी बेहद कम था. इसके चलते उसे लखनऊ रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से नाराज बिजली कर्मियों ने काटी बिजली

महिला का नहीं किया गया ऑपरेशन

यह पूरा मामला हरदोई जिले के जिला महिला चिकित्सालय का है. छत्तीसगढ़ के जिला जांगीर चापा के थाना पामगढ़ के ग्राम खरखोद निवासी भूपेंद्र मल्लावां हरदोई में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. उसके साथ उसकी पत्नी गायत्री भी रहती है. भूपेंद्र के मुताबिक गायत्री गर्भवती थी. सोमवार दोपहर उसे प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे लेकर जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर उसकी गर्भवती पत्नी को भर्ती नहीं किया गया.

पत्नी को भर्ती करने को गिड़गिड़ाता रहा पति

इस दौरान कोई भी स्वास्थ्यकर्मी उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुआ. वह अपनी पत्नी को भर्ती करने के लिए लगातार गिड़गिड़ाता रहा. तब जाकर उसकी पत्नी को भर्ती किया गया. पत्नी की जांच कराई गई तो चिकित्सकों ने खून की कमी बताई. भूपेंद्र के अनुसार उसने खून की व्यवस्था की. इसके बाद उसकी पत्नी को ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया. उसने बताया कि इस दौरान एक कर्मचारी ने उससे आठ हजार रुपये की मांग की लेकिन उसके पास इतने रुपये नहीं थे. लिहाजा वह रुपये नहीं दे सका.

अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

इस दौरान उसकी पत्नी ऑपरेशन कक्ष में करीब सात घंटे तक तड़पती रही लेकिन कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा. रात में करीब 10.30 बजे पत्नी का ऑक्सीजन लेवल कम बताकर उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया. इसके बाद भूपेंद्र किसी तरह उसे लेकर लखनऊ पहुंचा जहां उसकी पत्नी ने ऑपरेशन के बाद बेटी को जन्म दिया.

अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इस बारे में महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र सिंह का कहना है कि गर्भवती महिला में खून की कमी थी. ऑपरेशन करने से पहले महिला के ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई तो आक्सीजन लेवल 30 से 40 प्रतिशत निकला. इसके चलते महिला को लखनऊ रेफर किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.