प्रयागराज: कुंभ मेले में कुपोषण को लेकर अनोखा प्रयास चल रहा है. उत्तर प्रदेश के बाल विकास द्वारा कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों को कुपोषण को दूर करने के सरल तरिके बता रहें हैं, साथ ही कुपोषण से होने वाले नुकसान को भी परीचित कराया जा रहा है. विभाग द्वारा इसके लिए कूम्भ मेले में अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शनी भी आयोजित कर रहा है.
प्रयागराज कुम्भ मेले में बच्चों के स्वास्थ्य का उद्देश्य लेकर सुपोषण की मुहिम चला रहा है, साथ ही साथ मेले में स्थित सेक्टर एक और दो में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभाग ने कुंभ मेला क्षेत्र में 100 नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर सुपोषण के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई इस नुक्कड़ नाटक को लगातार 24 घंटे मेला के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शित किया जाएगा तथा इसे जन आंदोलन बनाने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत टाटा ट्रस्ट के 20 स्वस्थ भारत सेवक के नेतृत्व में गठित दल दस दस मिनट के अंतराल पर नुक्कड़ नाटक मेला में आयोजित कर रहा है. विभाग इस नुक्कड़ नाटक के जरिए सुपोषण का प्रचार आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करना और लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है. जिससे आने वाले दिनों में असमय होने वाले मां बच्चों की मृत्यु को बचाया जा सके.
कार्यक्रम के अवसर पर पहुंची उत्तर प्रदेश बाल विकास पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग ने बताया कि कुंभ मेला प्रयाग राज में चल रहे इस दिव्य कुंभ कुंभ में किए जा रहे इस नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को कुपोषण से परिचित कराना और इसे दूर करने के लिए सरल उपायों को नाटक के माध्यम से बताना है. जिसे टाटा कंसलटेंसी के प्रशिक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय पहल है.