बुलंदशहर: कोरोना महामारी को मात देने के लिए सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस और प्रशासन प्रत्येक स्तर पर सतर्क है. जिले में इस समय नियम-कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिए जा रहे हैं.
अब तक 1447 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जो कि अनावश्यक रूप से अपनी दुकान या शोरूम को खोल कर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. 4646 अभियुक्तों को यहां नामजद भी किया गया है. वहीं 18096 वाहनों का अब तक एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान भी किया गया है.
लॉकडाउन के समय वसूला गया शमन शुल्क
पुलिस की तरफ से कुल 13 लाख 23 हजार 100 रुपये का शमन शुल्क भी लॉकडाउन के समय अब तक वसूला जा चुका है, जबकि कुल 707 वाहनों को जिले भर में अब तक सीज भी किया गया है. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो जिले भर में विभिन्न अलग-अलग चौराहों और मार्गों पर 110 बैरियर और नाके स्थापित किए गए हैं, जबकि आकस्मिक सेवाओं के लिए 12328 वाहनों को अब तक यहां परमिट जारी किए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
वहीं जिले के अफसर लोगों से अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन के नियम शर्तों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं. साथ ही यहां बार-बार हिदायत भी दी जा रही है कि बेवजह घरों से न निकलें ताकि कोरोना को मात दी जा सके.