जौनपुर : पुलिस ने जनपद में अवैध शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिनके पास से 104 पेटी हरियाणा में निर्मित शराब बरामद की गई है. ये लोग पिछले कई महीनों से शराब तस्करी का काम करते थे. जिसमें पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत मार्केट में पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया है. खुटहन पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से फोर व्हीलर आई टेन गाड़ी से हरियाणा निर्मित रॉयल सीक्रेट व्हिस्की जांच में पुलिस ने एक आई टेन, एक स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी में दौरान 104 पेटी शराब बरामद किया. गाड़ी में सवार 6 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनके पास से एक कट्टा, तीन चाकू और कारतूस बरामद किया.
पुलिस ने बताया कि पिछले कई महीनों से शराब तस्करी का काम किया जा रहा था. सर्विलांस टीम की मदद से तस्करों के पास चेकिंग करने का काम किया गया. यह माल हरियाणा से ट्रक के माध्यम से मंगाया जाता था. जिससे जौनपुर भी सप्लाई करने का काम किया जा रहा था. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी विभाग के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने का कार्य किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया की थाना खुटहन एवं सर्विलांस की टीम की मदद से अवैध शराब तस्करों की मुखिया सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 104 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया. यह शराब होली के मद्देनजर शहर में बेचने के लिए लाई गई थी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.