उन्नाव: होली का त्यौहार आते ही जहां लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं कालाबाज़ारी करने वाले गिरोह भी बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गए हैं. खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल नकली खोया बरामद किया है.
पुलिस को मुखबिर ने फोन पर कानपुर से बड़े पैमाने पर नकली खोया की खेप रोडवेज बस के जरिये उन्नाव भेजे जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने खाद्द विभाग के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल खोया बरामद किया. जानकारी के अनुसार कानपुर खोया मंडी से भारी मात्रा में नकली खोया रोडवेज बस से उन्नाव सप्लाई होने की सूचना विभाग पर हरकत में आए विभाग ने छापेमारी कर 2 बसों से खोया जब्त किया.
वहीं इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि होली को देखते हुए नकली कारोबार करने वाले लोग सक्रिय है. जिसको रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल टीम ने बरामद खोये को सील कर उसके व्यापारी को सूचना दे दी है. अधिकारियों की मानें तो व्यापारी के आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी अन्यथा खोये को नष्ट करा दिया जाएगा.