ETV Bharat / briefs

बहराइच: नेपाल सीमा के पास 45 लाख की स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार - 45 grams of smack police recovered in bahraich

खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हैं. बहराइच के नेपाल सीमावर्ती के पास पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्कर के पास से 45 लाख की स्मैक भी बरामद की है.

स्मैक बरामद.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:08 AM IST

बहराइच: नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बना हुआ है. तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थों की तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

स्मैक लेकर नेपाल जा रहा युवक गिरफ्तार.

नेपाल सीमा से मंगलवार को पुलिस और एसएसबी की टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बाइक की गद्दी में स्मैक की खेप को छुपाकर नानपारा से लेकर नेपाल ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी के बाद स्मैक की खेप बरामद कर ली.

  • बहराइच का नेपाल सीमावर्ती इलाका मादक पदार्थ तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है.
  • एक सप्ताह में दूसरी बार स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े.
  • पुलिस ने अभियान चलाकर 45 ग्राम स्मैक बरामद की.
  • स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख कीमत बताई जा रही है.

पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेपाली नागरिक स्मैक की खेप लेकर नेपाल जाने की फिराक में है. चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली नागरिक की बाइक कि सीट से स्मैक की खेप बरामद हुई. इसकी कीमत 45 लाख रुपये है. बरामद स्मैक को सील कर नेपाली तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
-मधुप नाथ मिश्र, प्रभारी निरीक्षक

बहराइच: नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बना हुआ है. तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थों की तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

स्मैक लेकर नेपाल जा रहा युवक गिरफ्तार.

नेपाल सीमा से मंगलवार को पुलिस और एसएसबी की टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बाइक की गद्दी में स्मैक की खेप को छुपाकर नानपारा से लेकर नेपाल ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी के बाद स्मैक की खेप बरामद कर ली.

  • बहराइच का नेपाल सीमावर्ती इलाका मादक पदार्थ तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है.
  • एक सप्ताह में दूसरी बार स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े.
  • पुलिस ने अभियान चलाकर 45 ग्राम स्मैक बरामद की.
  • स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख कीमत बताई जा रही है.

पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेपाली नागरिक स्मैक की खेप लेकर नेपाल जाने की फिराक में है. चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली नागरिक की बाइक कि सीट से स्मैक की खेप बरामद हुई. इसकी कीमत 45 लाख रुपये है. बरामद स्मैक को सील कर नेपाली तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
-मधुप नाथ मिश्र, प्रभारी निरीक्षक

Intro:एंकर- बहराइच का नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थो की तस्करी का अड्डा बना हुआ है. तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थों की तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं .1 सप्ताह में दूसरी बार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है . नेपाल सीमा से आज पुलिस और एसएसबी की टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. नेपाल तस्कीकर स्मैक की खेप नानपारा से लेकर नेपाल जा रहा था. उसने उसे बाइक की गद्दी में छुपा रखी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन तलाशी के बाद स्मैक की खेप बरामद कर ली.Body:वीओ-1- बहराइच का नेपाल सीमावर्ती इलाका मादक पदार्थ तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है. खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हैं . हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते 1 सप्ताह ने दूसरी बार स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है . वह सुरक्षा बलों को चकमा देकर बाइक की सीट के अंदर छुपा कर स्मैक की खेप नेपाल ले जाने की फिराक में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों के कान खड़े हो गए और उन्होंने सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया. तलाशी अभियान के दौरान एक नेपाली नागरिक की बाइक की सीट के अंदर से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख कीमत बताई जा रही है . थाना रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस और एस.एस.बी. के जवान सीमा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे . उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेपाली नागरिक स्मैक की खेप लेकर नेपाल जाने की फिराक में है. चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली नागरिक की बाइक कि सीट से स्मैक की खेप बरामद हुई जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है .उन्होंने बताया कि वह नेपाली तस्कर नानपारा से इसमें खरीदकर नेपाल ले जा रहा था . उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक को सील कर नेपाली तस्कर को जेल भेज दिया गया है .
बाइट-1-मधुप नाथ मिश्र ( निरीक्षक थाना रुपईडिहा )Conclusion:एफवीओ- खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हैं .तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. देखना यह है कि पुलिस के हाथ तस्करी गिरोह के सरगना के गिरेबान तक पहुंचते हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.