बहराइच: नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बना हुआ है. तस्कर खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थों की तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल तस्करी कर ले जाई जा रही स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
नेपाल सीमा से मंगलवार को पुलिस और एसएसबी की टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बाइक की गद्दी में स्मैक की खेप को छुपाकर नानपारा से लेकर नेपाल ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी के बाद स्मैक की खेप बरामद कर ली.
- बहराइच का नेपाल सीमावर्ती इलाका मादक पदार्थ तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है.
- एक सप्ताह में दूसरी बार स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े.
- पुलिस ने अभियान चलाकर 45 ग्राम स्मैक बरामद की.
- स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख कीमत बताई जा रही है.
पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेपाली नागरिक स्मैक की खेप लेकर नेपाल जाने की फिराक में है. चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली नागरिक की बाइक कि सीट से स्मैक की खेप बरामद हुई. इसकी कीमत 45 लाख रुपये है. बरामद स्मैक को सील कर नेपाली तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
-मधुप नाथ मिश्र, प्रभारी निरीक्षक