बांदा : ओवरलोडिंग को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान करीब 100 मौरंग से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया. वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग करने वालों में हड़कंप मच गया.
जानें पूरा मामला
- पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ने सोमवार की देर रात करीब 100 ओवरलोडिंग ट्रकों को पकड़ा.
- इस दौरान अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक समेत परिवहन विभाग व कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
- ट्रकों में मौरंग भरा हुआ है.
- कई ट्रक चालक ट्रकों को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
कई दिनों से ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान कई ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है.
-अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल