वाराणसी: बस्तियों में चल रहे अवैध शराब के काले कारोबार पर बुधवार को आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. ईटीवी भारत के कैमरे में पुलिस की लाइव रेड रिकॉर्ड हुई है, जिसमें देख सकते हैं कि घरों के अंदर किस तरह अवैध शराब के काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है.
- बड़ागांव थाने के ठीक सामने कंजर बस्ती में लगभग 100 से ज्यादा मकान हैं.
- इनमें अधिकांश मकानों में अवैध शराब का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
- इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस को साथ इस बस्ती में छापेमारी की.
- इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी इस छापेमारी करने वाली टीम के साथ मौजूद रही.
- तस्वीरों से साफ देखा जा सकता है कि कैसे घरों में भट्टियों पर टीन के कनस्तर पर बड़े-बड़े पतीले चढ़ाकर पाइप के जरिए अवैध शराब बनाई जा रही है.
- आबकारी विभाग और पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में लगभग 100 लीटर से ज्यादा तैयार अवैध कच्ची शराब और लगभग 20 क्विंटल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया है.
- इतना ही नहीं चार दर्जन से ज्यादा भट्टियां नष्ट हुई हैं.
केमिकल से शराब बन जाती है जहरीली
- इन सबमें सबसे ज्यादा डरावना इस अवैध शराब को बनाने का तरीका नजर आया.
- भट्टियों पर शराब को उबालकर एक पाइप के जरिए बोतलों में भरा जा रहा था.
- जिस लहन से शराब तैयार होती है उसे गड्ढों में जमीन खोदकर छिपा कर रखा गया था.
- सबसे बड़ी बात यह है कि मौके से भारी मात्रा में स्प्रिट और नशा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल भी बरामद हुए हैं.
- इसकी वजह से अक्सर यह अवैध शराब जहरीली शराब में कन्वर्ट हो जाती है और लोगों की जान ले लेती है.
फिलहाल शराब का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन बनारस में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले सकते में हैं. यह कार्रवाई विभाग के लोग आगे भी जारी रखने की बात कर रहे हैं.