वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों गौरव सिंह नामक छात्र की हत्या के बाद से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. कुछ दिनों पहले बीएचयू परिसर में छात्रों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. तो वहीं मंगलवार को लगभग आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ पुलिस ने बीएचयू में एक बार फिर छापे मारे.
- बीएचयू के बिड़ला और लाल बहादुर छात्रावास में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.
- पुलिस का कहना था कि किसी संदिग्ध के होने के संदेह में तलाशी ली गयी.
- वहीं बिड़ला हॉस्टल का कमरा नंबर 128 खुला पाया गया, जबकि पुलिस ने इसे पहले ही सीज किया था.
- बिड़ला हॉस्टल के कमरा नंबर 128 को फिर से सील कर दिया गया.
- जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता. इसलिए समय-समय पर बीएचयू के हॉस्टल में छापेमारी की जा रही है.