बरेली : जिले के थाना बारादरी में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मुंबई में जॉब करता था. लॉकडाउन के कारण घर लौट आया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: बरेली में दो मरीजों में 'ब्लैक फंगस' की आशंका
नशे का आदी था युवक
रामौतार का बेटा प्रेम शर्मा शराब पीने का आदी था. वो हर वक्त शराब के नशे में रहता था. इसे लेकर घर में भी आए दिन झगड़ा होता था. लॉकडाउन में उसको शराब नहीं मिल पा रही थी. इसे लेकर वो काफी परेशान रहता था. प्रेम शर्मा अपनी पत्नी सरिता और दो बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी सरिता कुछ दिन पहले अपने मायके बदायूं चली गई थी. गुरूवार को पड़ोसियों ने छत के कमरे में फंदे से प्रेम शर्मा की लाश को लटका हुआ देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और घरवालों को दी. प्रेम की आत्महत्या की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक प्रेम शर्मा दिनभर शराब पीता रहता था. आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा भी करता था. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.