जालौन : कुठौंद थाना पुलिस और सर्विलांस सेल ने करीब दो साल पहले हुए फर्जी अपहरण के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने अपह्रत युवक को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते युवक के परिजनों ने यह साजिश रची थी.
जानें पूरा मामला
- कुठौंद थाना क्षेत्र के तिरावली गांव का है मामला.
- 2017 में परिजनों ने पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.
- चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
- पुलिस ने अपह्रत युवक को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है.
- युवक सूरत में रहकर पानी-पूरी का काम कर रहा था.
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रंजिश के चलते परिवार के ही लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश की गई थी.