हरदोई: जिले में लूट की कहानी रचने के मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ट्रैक्टर चालक आढ़ती से रुपए लेकर गेहूं की खरीद करने जा रहा था. ट्रैक्टर चालक ने सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ एक लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राइवर की लूट की सूचना फर्जी निकली. उसके कब्जे से एक लाख रुपए की बरामदगी भी कर ली गई है. ट्रैक्टर ड्राइवर ने लूट की कहानी एक लाख रुपये हड़पने के लिए की थी. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
लूट की कहानी रचने का यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली देहात का है. दरअसल, 2 दिन पूर्व सुरसा थाना इलाके के मलीहामऊ के रहने वाले मुकेश कुमार जो कि ट्रैक्टर चालक है. उसने सूचना दी थी कि वह गल्ला मंडी में गल्ला आढ़ती आलोक कुमार सिंह के यहां काम करता है और राशन खरीदने के लिए बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के संजीव के यहां गेहूं खरीदने जा रहा था. कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर ट्राली रुकवा कर एक लाख रुपये की लूट की वारदात की है. लूट की वारदात की सूचना पाकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. लूट की वारदात फर्जी निकली. ट्रैक्टर ड्राइवर ने रुपये हड़पने के लिए लूट की कहानी गढ़ी थी और पुलिस को सूचना दी थी. लूट की कहानी गढ़ने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की कहानी झूठी थी. ट्रैक्टर ड्राइवर ने रुपये हड़पने के लिए लूट की कहानी गढ़ी थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.