लखीमपुर खीरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने एसएसबी के साथ महेवागंज थाना क्षेत्र में पैदल गस्त की. इस दौरान अधिकारियों को सूचना मिली की पास के ही सैधरी गांव में कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद एसएसबी के जवानों के साथ सीओ और एसडीएम ने सैधरी गांव में छापेमारी की. जहां से पुलिस की टीम ने 500 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद की है.
मामले में पुलिस ने 7अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया. जिसके पास से पुलिस ने नगदी और बाइकें जप्त की है. पुलिस की इस कार्यवाही से सैधरी गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की गश्त महेवागंज चौकी से शुरू होकर कस्बे की लगभग सभी गलियों से होते हुए वापस चौकी पर आकर खत्म हुई.
पैदल गश्त के दौरान पुलिस प्रशासन ने नगर की जनता को यह संदेश दिया कि मतदान के समय उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस और प्रशासन उनके साथ है. वह निडर होकर मतदान करें. उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.