वाराणसी: मंडुवाडीह और रोहनिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो लूट की घटनाएं हुई थी, जिसमें करीब तीन लाख और दो लाख साठ हजार की लूट हुई थी. इन घटनाओं में बदमाश बाइक से आते थे और जो भी शख्स पैसों से भरा हुआ बैग लेकर बैंक से निकलता था, उससे छीनकर भाग जाया करते थे. मामले में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
- लुटेरों ने मंडुवाडीह और रोहनिया में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था.
- पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी इस पूरी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था.
- शुक्रवार को मंडुवाडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर एक लुटेरे को खोज निकाला.
- पुलिस ने इस लुटेरे को बिहार के कटिहार जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया है.
मुखबिर और क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद पुलिस टीम को गठित कर बिहार के कटिहार भेज गया, जहां दबिश के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. बाकी तीन अभी फरार चल रहे हैं. जल्द से जल्द पुलिस उनकी गिरफ्तारी करके ऐसे अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगी.पूरा गांव ही इस तरह की घटना पर आश्रित है. इनका आय का स्रोत मात्र यही है कि ये अलग-अलग जिलों में जाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने जिस तरीके का काम किया वह बेहद सराहनीय है.
आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक