जौनपुर: जनपद में जहां एक तरफ अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी क्रम में शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गश्त के दौरान पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश के लिए दबिश दे रही है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के नाम अंकुर पांडे, सूरज यादव और यशवीर सिंह हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि ये बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.