मिर्जापुर: पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. चोर गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की 8 बाइकें बरामद हुई हैं. वाहन चोरी करने के बाद गैंग के सदस्य आपराधिक वारदात को अंजाम दिया करते थे.
बता दें, हाल ही में गणेशगंज मिर्जापुर से बाइक चोरी कर प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके साथियों की तलाश में जुट गई है.
लगातार जिले में हो रही बाइक चोरी को देखते हुए पुलिस टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है. सूचना पर कटरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 23 जून को बाइक के साथ नटवा तिराहा से पकड़ा था. पूछताछ में जुनैद और सूरज ने बताया कि गणेशगंज चौराहा मिर्जापुर के पास से दोनों मिलकर बाइक चोरी कर हंडिया प्रयागराज विकास यादव विजय यादव को दिया गया था, जो डेढ़ लाख लूट की घटना को अंजाम दिया थे. तलाशी में सूरज सोनी के पास से हंडिया में हुई लूटे हुए 20 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है. चोरों का सरगना जुनैद है. यह वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज में लोगों के साथ मिलकर चोरी किया करता है. सूरज सोनी ग्राहकों बुलाकर चोरी किए गए वाहनों को बेचता था.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जुनैद मिर्जापुर का रहने वाला है. पांच आरोपी सूरज, सोनी, आशिक, कन्हैया, विशाल और राजा पटेल प्रयागराज के रहने वाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास है. चोरों का सरगना जुनैद है, जो तीन-चार जिलों में लोगों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिलवाया करता है. पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. गणेशगंज चौराहे पर हुई बाइक चोरी की सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद आरोपी गिरफ्त में आए हैं.