आजमगढ़: रविवार को ईगल मोबाइल पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी और अज्ञात की पहचान के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
गांव कोटिला की थी घटना
बता दें कि जिले के रानी की सराय थाना के गांव कोटिला में 24 मई को बिना मास्क के काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसके बाद ईगल मोबाइल आरक्षी रंजीत गुप्ता व आरक्षी अमित पाल ने इन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन का हवाला देकर मना किया और घर जाने को कहा. जिसके बाद वहां खड़े लोगो ने पुलिसकर्मियों पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमला कर दिया.
पुलिसकर्मियों पर किया था हमला
पुलिसकर्मियों के मुताबिक हमलावर डंडा, कुल्हाडी, चाकू, हॉकी आदि लेकर मारने लगे, जिससे दोनों आरक्षियों को काफी चोटें आई थीं. वही घटना के बाद अफरा-तफरी का महौल उत्पन्न हो गया था.
आरोपियों पर कई धाराओंं में मुकदमा हुआ था दर्ज
घटना के बाद हमलावरों के खिलाफ थाने में मुकदमा कई धाराओं समेत महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन व 7 CLA ACT में पंजीकृत किया गया. जिसमें राजेश यादव ग्राम अल्लीपुर, बब्लू यादव ग्राम रामपुर अन्दोई थाना गंभीरपुर , इमरान अहमद पुत्र सेराजूद्दीन निवासी अल्लीपुर, सद्दाम पुत्र पप्पू , पप्पू पुत्र सब्बीर निवासीगण ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय समेत 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 50 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7220
थाना प्रभारी रानी की सराय रामायण सिंह ने बताया की पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले अभियुक्त इमरान अहमद को चेकपोस्ट तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में शामिल कुछ और लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.