मुजफ्फरनगर: पुलिस ने महिला के हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना भोपा क्षेत्र के जंगल में 23 अप्रैल को एक महिला का शव मिला था. महिला पर डंडे से वार कर उसकी की हत्या की गई. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया का डंडा और महिला का पर्स बरामद किया है.
''मृतका के पति की मृत्यु हो जाने के बाद आरोपी कपिल के महिला से अवैध संबंध बन गए थे. आरोपी महिला से पैसे भी लेकर खर्च कर रहा था. हाल ही में उसने 50 हजार रुपये महिला से उधार लिए थे. इन पैसों का तकादा जब महिला ने किया तो आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बना डाली. आरोपी कपिल को शक हो गया था कि महिला ने किसी और से भी अपने संबंध बना लिए हैं. योजना के तहत आरोपी कपिल ने 21 अप्रैल को थाना भोपा क्षेत्र के गांव गादला के जंगलों में महिला को बुलाकर उसकी हत्या कर दी . शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया. आरोपी के कब्जे से मृतका से लूटा गया पर्स, एक पर्ची जिस पर मोबाइल नंबर लिखे हैं और हत्या में उपयोग किया डंडा बरामद किया गया है.''
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर