गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतर्जनपदीय गड्डीबाज गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकड़े गए शातिर गड्डीबाज एक संगठित गिरोह चलाते थे, जिसका संचालन रवि डोम करता था. ये शातिर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर संगठित होकर वारदात को अंजाम देते थे. ये लोगों को गड्डीबाजी के जाल में फंसाकर उनके रुपये पैसे सहित अन्य जरूरी सामान लेकर चंपत हो जाते थे.
टैम्पू में बिठाकर सहयात्री से करते थे जालसाजी
कोतवाली पुलिस को लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गड्डीबाज गैंग के बारे में जानकारी मिल रही थी, जिसका शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार अंतर्जनपदीय शातिर गड्डीबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पकडे़ गए शातिरों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, 12 बोर और वारदात में इस्तेमाल करने वाला टेम्पू बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इन लोगों पर पहले से कोतवाली और कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत है.
पकड़े गए आरोपी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय होकर अपने कार्यों का अंजाम देते थे, जिसके लिए ये लोग एक टेम्पू का भी इस्तेमाल करते थे. ये टेम्पू में बैठे सदस्य का सहयात्री बनकर उसको जाल में फंसाते थे. बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर उसका सामान और रुपये छीन लेते थे.
क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला ने घटना के संबंध में कहा कि लंबे समय से यह अंतर्जनपदीय गैंग गोरखपुर में सक्रिय था, जिसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.