आगरा : मदिया कटरा क्षेत्र की मेट्रो फैक्ट्री से 28 अप्रैल को दो गाड़ी सवार बदमाशों के 12 किलो चांदी लूटने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चांदी व्यवसायी के कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कारीगर ने ही लूट की फर्जी घटना का खेल रचा थी.
यह भी पढ़ें: सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, DRDO का कोविड केयर अस्पताल की मांग
फर्जी थी घटना
मदिया कटरा स्थित मेट्रो फैक्ट्री के करीब गाड़ी सवार लुटेरों ने 28 अप्रैल को 12 किलो चांदी लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने चांदी व्यवसायी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के पुराने कारीगर रवि ओर उसके साथी अमान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रवि ने कामधंधा ना चलने की वजह से लूट की फर्जी घटना रची थी. इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कारीगर रवि चांदी व्यवसायी से कारीगरी के लिए चांदी का माल घर ले जाता था लेकिन पैसों के लालच में उसकी नियत खराब हो गई. उसने अपने साथियों के साथ लूट की फर्जी घटना रच डाली.
पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश
थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा इस फर्जी लूट के खुलासे के बाद चांदी व्यवसायी ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने आरोपी रवि की निशानदेही पर आवास विकास सेक्टर-3 स्थित दूसरे अभियुक्त अमान की दुकान से 8 किलो 54 ग्राम चांदी भी बरामद कर ली है. वहीं, बकाया चांदी फरार आरोपी नासिर ओर फैजल के पास है. इनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बहरहाल, पुलिस दोनों लूट के आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं, इस मामले में फरार आरोपी फैजल ओर नासिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आलाधिकारियों ने टीम का गठन कर दिया है.