लखनऊ: राजधानी में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों के अलावा चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, 3 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 28076 नए मामले आए सामने, 372 मौतें
सुनार को किया गिरफ्तार
ठाकुरगंज पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के आरोप में गौ घाट निवासी राम लखन निषाद, आदर्श नगर निवासी गौतम शुक्ला, मोहनी पुरवा हुसैनाबाद निवासी रविंद्र मिश्रा, बीरमपुर मड़ियांव निवासी ऋषि कोरी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों से चोरी का माल सस्ते दामों में खरीदने वाले वृंदावन विहार कॉलोनी के रहने वाले सुनार बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी दिन के समय घूम-घूम कर बंद मकानों की रेकी करते थे और रात में चिन्हित मकानों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर चोरी का सामान न्यू हैदरगंज में स्थित बांके बिहारी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले सुनार बृजेश कुमार के हाथ सस्ते दामों में बेचते थे.
5 लोग गिरफ्तार
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील दुबे का कहना है कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की तमाम वारदातों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए चोरों का बड़ा आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरों के इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. वहीं गाजीपुर पुलिस ने चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे यादव चौराहा मड़ियाव के रहने वाले वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है.