वाराणसी: 2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से सांसद बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अगले कार्यकाल के लिए आर्शीवाद लिया और साथ ही पूजन कर बाबा को प्रचंड जीत के लिए नमन भी किया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले बाबा काल भैरव के दर्शन कर ये मनौती मांगी थी कि अगर इस बार भी वो संसदीय चुनाव जीतते हैं तो बाबा विश्वनाथ के दर पर जा कर आशीर्वाद लेंगे, जिसे पीएम मोदी ने पूरा किया.
दुग्धाभिषेक कर 151 कमल के फूलों से हुआ पूजन
दर्शन करने बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे पीएम का स्वागत 11 ब्राह्मणों ने लघु रुद्र पाठ से किया. जिसके बाद पीएम ने गर्भगृह में प्रवेश कर उत्तर दिशा में मुख करके दर्शन-पूजन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पांच वैदिक ब्राह्मणों के नेतृत्व में बाबा का षोडशोपचार पूजन किया है और साथ ही 11 लीटर दूध से श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक भी किया. मंदिर के अंदर से सूत्रों की माने तो काशी के एक बार फिर से सांसद बने नरेंद्र मोदी ने 151 कमल के फूल काशी पुराधिपति को अर्पित किए.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा नेता महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे. पीएम ने पूजा के बाद मंदिर के ब्राम्हणों को अंगवस्त्र भेंट करके आशीर्वाद लिया और मन्दिर प्रशासन की तरफ से उन्हें अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला, स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया गया. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी मुआयना किया. इसके बाद वह जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए ट्रेड फैसिलिटी सेन्टर के लिए रवाना हो गए.