ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी इन दो ग्राम पंचायतों में कल भेजेंगे पुरस्कार की धनराशि, जानें क्यों - छितौना

गोरखपुर की छितौना खोराबार ब्लॉक की ग्राम पंचायत और आराजी बसडीला पिपराइच विकासखंड की ग्राम पंचायत को पीएम मोदी 24 अप्रैल को सम्मानित करेंगे. यह सम्मान पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के तहत दिया जाएगा.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:49 PM IST

गोरखपुरः जिले की दो ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सीधे सम्मानित होने का गौरव मिला है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के तहत इन पंचायतों को 15 लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी मिलेगा. इन ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 12 बजकर 8 मिनट पर पीएम मोदी ऑनलाइन ग्राम पंचायत के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इन ग्राम पंचायतों को मिले इस पुरस्कार से गोरखपुर का भी मान उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा. वजह यह है कि प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मानित हो रही हैं, जिसमें गोरखपुर मंडल के 4 जिलों में गोरखपुर से ही 2 ग्राम पंचायते हैं, जिनका नाम छितौना और आराजी बसडीला है.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.

त्रिस्तरीय कमेटी ने किया था इन दो ग्राम पंचायतों का चयन

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों का चयन इस पुरस्कार के लिए त्रिस्तरीय गठित कमेटी की रिपोर्ट पर किया गया है. जिसका भौतिक सत्यापन करते हुए ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिली धनराशि के समुचित उपयोग और विकास को देखा गया था. जिला और मंडल स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद राज्य स्तरीय कमेटी भी इन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने आई थी, जिसने इनका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयनित कर भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को भेजा था. इस पर मुहर लगने के बाद राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल दिन शनिवार को इन्हें यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मिलने जा रहा है.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

इकलौता जिला है, जहां की दो ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में विकास की पड़ताल में हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता और जल निकासी के साथ सड़क और शुद्ध जल की सप्लाई जैसे बिंदुओं पर जांच हुई थी. यह पंचायतें इसमें खरी पाई गई थी. साथ ही चौदहवें और पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उपयोग और राज्य वित्त से मिली विकास की निधि को भी इन ग्राम पंचायतों ने गांव के विकास में ढंग से उपयोग किया था. यही वजह है कि जिला और मंडल की कमेटी ने इन गांवों के चयन पर अपनी जो मुहर लगाई थी, उसको राज्य स्तर से आई कमेटी ने भी नहीं नकारा. उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर कि 2 ग्राम पंचायत इस पुरस्कार की हकदार बनी हैं, जो गोरखपुर के लिए गौरव की बात है.

गोरखपुरः जिले की दो ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सीधे सम्मानित होने का गौरव मिला है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के तहत इन पंचायतों को 15 लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी मिलेगा. इन ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 12 बजकर 8 मिनट पर पीएम मोदी ऑनलाइन ग्राम पंचायत के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इन ग्राम पंचायतों को मिले इस पुरस्कार से गोरखपुर का भी मान उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा. वजह यह है कि प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मानित हो रही हैं, जिसमें गोरखपुर मंडल के 4 जिलों में गोरखपुर से ही 2 ग्राम पंचायते हैं, जिनका नाम छितौना और आराजी बसडीला है.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.

त्रिस्तरीय कमेटी ने किया था इन दो ग्राम पंचायतों का चयन

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों का चयन इस पुरस्कार के लिए त्रिस्तरीय गठित कमेटी की रिपोर्ट पर किया गया है. जिसका भौतिक सत्यापन करते हुए ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिली धनराशि के समुचित उपयोग और विकास को देखा गया था. जिला और मंडल स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद राज्य स्तरीय कमेटी भी इन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने आई थी, जिसने इनका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयनित कर भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को भेजा था. इस पर मुहर लगने के बाद राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल दिन शनिवार को इन्हें यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मिलने जा रहा है.

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

इकलौता जिला है, जहां की दो ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में विकास की पड़ताल में हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता और जल निकासी के साथ सड़क और शुद्ध जल की सप्लाई जैसे बिंदुओं पर जांच हुई थी. यह पंचायतें इसमें खरी पाई गई थी. साथ ही चौदहवें और पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उपयोग और राज्य वित्त से मिली विकास की निधि को भी इन ग्राम पंचायतों ने गांव के विकास में ढंग से उपयोग किया था. यही वजह है कि जिला और मंडल की कमेटी ने इन गांवों के चयन पर अपनी जो मुहर लगाई थी, उसको राज्य स्तर से आई कमेटी ने भी नहीं नकारा. उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर कि 2 ग्राम पंचायत इस पुरस्कार की हकदार बनी हैं, जो गोरखपुर के लिए गौरव की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.