चन्दौली: पीएम मोदी गुरुवार को जिले की लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां पीएम मोदी के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
- पीएम मोदी जिले के धानापुर में करेंगे जनसभा को संबोधित.
- जिले के बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के समर्थन में मांगेगे जनता से वोट.
- पीएम मोदी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा सहित यूपी बीजेपी के नेता रहेंगे मौजूद.
- जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
- पीएम मोदी लगभग दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से चन्दौली पहुंचेंगे.
- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 7 एसपी, 16 एडिशनल एसपी , 22 क्षेत्राधिकारी 15 सौ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 200 महिला सिपाही, 4 कंपनी पीएसी रैपिड एक्शन फोर्स समेत एसपीजी के सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं.