बलिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महासंवाद 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में तकनीकी खामियां देखने को मिलीं. बलिया के नारायणी हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को 'नमो एप' के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकर्ताओं से संवाद दिखाना था. सही समय पर 'नमो ऐप' को बलिया में शुरू न कर पाने से एक निजी चैनल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनना पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'नमो एप' के जरिये बलिया और आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमो एप' के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत रायपुर (छत्तीसगढ़), मैसूर (कर्नाटक), दमोह (मध्य प्रदेश), करौली-धौलपुर (राजस्थान) और बलिया (उत्तर प्रदेश) के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा की बूथ कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायकों और मंत्रियों से 'महासंवाद' कर रहे थे. बलिया में भी इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली थी. शहर के नारायणी सिनेमा हॉल परिसर में बाकायदा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रति विचारों को जानने के लिए कार्यक्रम कर रहे थे. इस कार्यक्रम को 'नमो एप' के जरिए पूरा किया जाना था.
बलिया में निर्धारित समय पर 'नमो ऐप' में आई तकनीकी खराबी की वजह से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बलिया में कार्यकर्ताओं को कुछ विलंब से देखने और सुनने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत जब हुई तो एक निजी टीवी चैनल के माध्यम से बलिया के नारायणी हॉल में लगे स्क्रीन पर लोग प्रधानमंत्री के संवाद को सुन सके. इस कार्यक्रम में बलिया के सांसद भरत सिंह और बलिया से सदर भाजपा विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी पहुंचे हुए थे, लेकिन 'नमो एप' के जरिए टीवी चैनल के द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन को लोगों ने सुना. इस दौरान करीब आधे घंटे से अधिक समय तक 'नमो एप' में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री का संवाद सुनना पड़ा.