ETV Bharat / briefs

प्लेबैक सिंगर कविता सेठ को बरेली नागरिक सम्मान से नवाजा गया - यूपी न्यूज

प्लेबैक सिंगर कविता सेठ सोमवार को बरेली पहुंची. जहां उन्हें नागरिक सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

kavita seth
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 6:55 PM IST

बरेली: शहर ने बॉलीवुड को एक से एक बड़े कलाकार दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी के बाद अब प्लेबैक सिंगर कविता सेठ, जिन्होंने अपनी आवाज से न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया को अपनी आवाज पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

प्लेबैक सिंगर कविता सेठ.

बरेली पहुंची कविता सेठ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बरेली में बिताए पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान गायिका कविता सेठ को बरेली नागरिक सम्मान से नवाजा गया. गायिका कविता सेठ बॉलीवुड में एक दुर्लभ आवाज रही हैं, जो अनगिनत लोगों से अलग होने में कामयाब रही हैं.

उन्होंने 2009 में 'गूंजा सा है कोई इकतारा' के लिए महिला गायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने इसी गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता. साथ ही वह गजल और सूफी संगीत के एक कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. एक सूफी संगीत समूह करवां समूह का नेतृत्व करती हैं.

ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी वह बरेली आती हैं, उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वह कठिनाइयों का सामना किया और सब से लड़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए सभी युवाओं को अपने सपने पर भरोसा रखना चाहिए. कोई शॉर्टकट ना अपनाए मेहनत करते रहे एक दिन आपके सपने जरूर पूरे होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी जमीन से जुड़ना यह एक गौरवशाली वाली बात है.

undefined

बरेली: शहर ने बॉलीवुड को एक से एक बड़े कलाकार दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी के बाद अब प्लेबैक सिंगर कविता सेठ, जिन्होंने अपनी आवाज से न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया को अपनी आवाज पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

प्लेबैक सिंगर कविता सेठ.

बरेली पहुंची कविता सेठ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बरेली में बिताए पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान गायिका कविता सेठ को बरेली नागरिक सम्मान से नवाजा गया. गायिका कविता सेठ बॉलीवुड में एक दुर्लभ आवाज रही हैं, जो अनगिनत लोगों से अलग होने में कामयाब रही हैं.

उन्होंने 2009 में 'गूंजा सा है कोई इकतारा' के लिए महिला गायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने इसी गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता. साथ ही वह गजल और सूफी संगीत के एक कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. एक सूफी संगीत समूह करवां समूह का नेतृत्व करती हैं.

ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी वह बरेली आती हैं, उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वह कठिनाइयों का सामना किया और सब से लड़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए सभी युवाओं को अपने सपने पर भरोसा रखना चाहिए. कोई शॉर्टकट ना अपनाए मेहनत करते रहे एक दिन आपके सपने जरूर पूरे होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी जमीन से जुड़ना यह एक गौरवशाली वाली बात है.

undefined
Intro:बरेली की धरती ने बॉलीवुड को एक से एक बड़े कलाकार दिया है बात करें प्रियंका चोपड़ा की दिशा पटानी की और उसी में से एक नाम है प्लेबैक सिंगर कविता सेठ सेठ की जिन्होंने अपनी आवाज से ना केवल बॉलीवुड को हमको बल्कि पूरी दुनिया को अपनी आवाज पर झूमने से मजबूर कर दिया। आज बरेली आई कविता सेठ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने बरेली में बिताए हुए पुराने दिनों को याद किया


Body:गायिका कविता सेठ बॉलीवुड में एक दुर्लभ आवाज रही है जो अनगिनत लोगों से अलग होने में कामयाब रही है वह फिल्म ब्रेकअप के लिए अपने गीत एक तारा के साथ बड़े दृश्य में टूट गई सिड 2009 में गूंजा सा है कोई इकतारा के लिए सबसे महिला गायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता उन्होंने इसी गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता उन्होंने तब से हो बंधु और जीते हैं चल जैसे गाने गाए हैं। साथ ही वह गजल और सूफी संगीत के एक कलाकार के रूप में जानी जाती हैं और एक सूफी संगीत समूह करवान समूह का नेतृत्व करती हैं। बाइट:-कबिता सेठ
कविता सेठ ने कहा मैं जब भी बरेली आती है मुझे बहुत अच्छा लगता है अपनी जमीन से जोड़ना यह एक गौरवशाली वाली बात है।
कविता सेठ को आज बरेली में नागरिक सम्मान से नवाजा गया जिससे शहर के लोगों ने जाना कि कविता सेठ बरेली की लड़की है उन्होंने कहा कि शहर के लोग जब उन्हें जानते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है उन्हें अपने लोगों से मिलना उनसे बातें करना अच्छा लगता है


Conclusion:कविता सेठ ने कहा जिस प्रकार से मैंने कठिनाइयों का सामना किया और सब से लड़ते हुए मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं मैं कहना चाहती हूं उन युवाओं से कि वह अपने सपनों पर भरोसा रखें और कोई शॉर्टकट ना अपनाए मेहनत करते रहे एक दिन ना एक दिन आपके सपने जरूर पूरे होंगे
रंजीत शर्मा ईटीवी भारत
9536666643,8077305664
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.