बरेली: शहर ने बॉलीवुड को एक से एक बड़े कलाकार दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी के बाद अब प्लेबैक सिंगर कविता सेठ, जिन्होंने अपनी आवाज से न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया को अपनी आवाज पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
बरेली पहुंची कविता सेठ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बरेली में बिताए पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान गायिका कविता सेठ को बरेली नागरिक सम्मान से नवाजा गया. गायिका कविता सेठ बॉलीवुड में एक दुर्लभ आवाज रही हैं, जो अनगिनत लोगों से अलग होने में कामयाब रही हैं.
उन्होंने 2009 में 'गूंजा सा है कोई इकतारा' के लिए महिला गायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने इसी गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता. साथ ही वह गजल और सूफी संगीत के एक कलाकार के रूप में जानी जाती हैं. एक सूफी संगीत समूह करवां समूह का नेतृत्व करती हैं.
ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी वह बरेली आती हैं, उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वह कठिनाइयों का सामना किया और सब से लड़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, उसके लिए सभी युवाओं को अपने सपने पर भरोसा रखना चाहिए. कोई शॉर्टकट ना अपनाए मेहनत करते रहे एक दिन आपके सपने जरूर पूरे होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी जमीन से जुड़ना यह एक गौरवशाली वाली बात है.