जौनपुर : युवा कल्याण एवं प्रदेश विकास विभाग की ओर सेदो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद का आयोजन किया गया. सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में सूबे के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है. प्रतियोगिता जनपद के 21 ब्लॉक में आयोजित की गई है.
इस खेल प्रतियोगिता में पांच खेल खेले जाएंगे. उद्घाटनसत्र में 800 मीटर की रेस हुई, जिसमें लड़के औरलड़कियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया. जीतने वाले खिडलियों को राज्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर हौसला बढ़ाया.
सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि जनपद के 21 ब्लाकों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.यहां जीतने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर उसके बाद राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के जो खिलाड़ी खेल में रुचि रखते हैं उनके लिए हमारी सरकार द्वारा खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
मंत्रीने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया के तहत जौनपुर में स्टेडियम बनाने पर विचार हो रहा है. जिसके तहत बदलापुर और केराकत में सर्वे किया जा रहा है, जिसे अतिशीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.