ETV Bharat / briefs

महराजगंज: बाढ़ से निपटने के लिए तटबंधों की मरम्मत का काम शुरू

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने प्रमुख नदियों के तटबंध की मरम्मत कराने का कार्य शुरू कर दिया है. इससे नेपाल से हर वर्ष आने वाले पहाड़ी पानी से जिले के सैड़कों गावों को प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा.

maharajganj news in hindi
maharajganj flood news
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:35 PM IST

महराजगंज: नेपाल से निकलने वाला पहाड़ी पानी हर साल जनपद में भारी तबाही मचाता है. प्रमुख नदियों और महाव नाले के तटबंध टूटकर हजारों एकड़ फसलों को बरबाद करते हैं, जिससे सैकड़ों गांव प्रभावित होते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन इस बार पूरी तरह से अलर्ट है और मरम्मत का कार्य करा रहा है. आने वालों दिनों में अगर नेपाल की नदियों से बाढ़ का पानी जिले में आता है तो प्रशासन पहले से ही तैयार है.

ये प्रमुख नदियां मचाती हैं तबाही
जनपद में कुल 18 बांध बने हैं. इसमें कुल 14 बांध सीमा में और 4 बांध नेपाल की सीमा में पड़ते हैं. प्रमुख नदियों में राप्ती, रोहिन, गंडक और महाव ज्यादा तबाही मचाती है. हर वर्ष करोड़ों का नुकसान होता है. साथ ही साथ जानमाल को नुकसान होता है.

सभी बांधों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. सिंचाई विभाग में धन के बंदरबाट को लेकर अब नया और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत सिंचाई विभाग में किसी भी निर्माण का भुगतान बिना जांच पड़ताल और सत्यापन के बगैर नहीं किया जाएगा. निगरानी के लिए वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है.
डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी, महराजगंज

महराजगंज: नेपाल से निकलने वाला पहाड़ी पानी हर साल जनपद में भारी तबाही मचाता है. प्रमुख नदियों और महाव नाले के तटबंध टूटकर हजारों एकड़ फसलों को बरबाद करते हैं, जिससे सैकड़ों गांव प्रभावित होते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन इस बार पूरी तरह से अलर्ट है और मरम्मत का कार्य करा रहा है. आने वालों दिनों में अगर नेपाल की नदियों से बाढ़ का पानी जिले में आता है तो प्रशासन पहले से ही तैयार है.

ये प्रमुख नदियां मचाती हैं तबाही
जनपद में कुल 18 बांध बने हैं. इसमें कुल 14 बांध सीमा में और 4 बांध नेपाल की सीमा में पड़ते हैं. प्रमुख नदियों में राप्ती, रोहिन, गंडक और महाव ज्यादा तबाही मचाती है. हर वर्ष करोड़ों का नुकसान होता है. साथ ही साथ जानमाल को नुकसान होता है.

सभी बांधों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. सिंचाई विभाग में धन के बंदरबाट को लेकर अब नया और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत सिंचाई विभाग में किसी भी निर्माण का भुगतान बिना जांच पड़ताल और सत्यापन के बगैर नहीं किया जाएगा. निगरानी के लिए वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है.
डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी, महराजगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.