आगरा : सातवें अजूबे में शुमार खूबसूरती की मिसाल ताजमहल पर आज एक बार फिर पर्यटकों का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा. यहां पर्यटक के साथ आए फोटोग्राफर को देखकर स्थानीय लाइसेंसी फोटोग्राफर विरोध में आ गए. फिर उन्होंने पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट कर डाली. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या है पूरा मामला
- अभी हाल ही में आगरा में 500 के आस-पास फोटोग्राफरों को लाइसेंस दिया गया है.
- इससे फोटोग्राफरों की संख्या बढ़ गई है और अब वे दबंगई दिखाने लगे हैं.
- मंगलवार को ताजमहल के पूर्वी गेट पर हरियाणा से आया एक कपल अपने साथ फोटोग्राफर लाया था.
- इसके बाद लाइसेंसी फोटोग्राफरों ने उनका विरोध कर दिया.
- बहस बढ़ने पर फोटोग्राफरों ने मिलकर कपल पर्यटकों की पिटाई कर दी.
- इस पूरे हंगामे के दौरान वहां खड़ी पर्यटन पुलिस ने खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं किया.
- मामला थाने जाने से पहले ही समझा बुझाकर सुलझा लिया गया.
- ऐसा ही एक वीडियो ताजमहल के अंदर का भी वायरल हुआ है पर अधिकारी वायरल वीडियो पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
- मामले में पर्यटन पुलिस ने कोई शिकायत न होने की बात कही है.
- सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो आगरा और ताजमहल को दूर तक बदनाम कर रहा है.