अमेठी: अमेठी लोकसभा क्षेत्र का पांचवें चरण में चुनाव होना है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से मैदान में हैं. उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिल रही है. भाई को जिताने के लिए प्रियंका भी मैदान में उतर आई हैं. इसी कड़ी में वो कल से अमेठी के दौरे पर हैं.
बुधवार को उन्होंने रायबरेली की सलोन विधानसभा में जोकि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आती है, सभा को संबोधित किया. आज उनके कई कार्यक्रम थे. सलोन का कार्यक्रम समाप्त कर वह छतोह में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाग लेने के लिए जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले परषदेपुर में सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे.
उन्हें देखकर प्रियंका ने भी अपना काफिला रुकवा दिया और उनके बीच पहुंच गईं. लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस बीच प्रियंका के चेहरे पर मौजूद खुशी भी साफ दिखाई दे रही थी. इसके बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं.
मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने अपने राजनीतिक लक्ष्य को दर्शाते हुए कहा कि वह सिर्फ जीतने के मकसद से राजनीति नहीं करने आई हैं. लोकसभा चुनावों में पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों को गठबंधन के वोट काटने के इल्जाम को सिरे से नकारते हुए प्रियंका ने स्वीकार किया कि जहां कहीं भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमजोर हैं वो सिर्फ बीजेपी को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए मैदान में हैं.